Pages

Friday, October 5, 2012

...पर तुम चली गयी

उस दिन जब मैं रूठ गया था,
मैं रुक गया था,
आज भी रुका हूँ,
एक छोटे से स्टेशन की तरह,
सोचा था,
तुम आओगी,
मनाओगी,
और मैं मान जाऊंगा,
और तुम आई भी थी,
पर तुम चली गयी.

कैसे रोकता,
कैसे रूकती,
राजधानी थी तुम,
और, मैं एक छोटा सा स्टेशन.

आंधी सी आ रही थी तुम,
क्या करता, कुछ भी तो नहीं था मेरे पास,
पटरियों पर बिछा दी, यादें,
उस दुर्घटना की,
जब तुम रुकी थीं,
इस छोटे से हाल्ट पर,
सोचा सायद तुम्हे दिख जाये,
और तुम......
पर तुम चली गयी.

कैसे रूकती,
कैसे रोकता,
राजधानी थी तुम,
और, मैं एक छोटा सा स्टेशन.

1 comments:

तुलसी शुक्ला said...

kuchh poems ki kuchh lines kafi sahi hain, gud, kp it up:)

Post a Comment